पटना, जून 22 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं। इस बीच बिहार के पूर्व सांसद साधु यादव और लेखक मृत्युंजय शर्मा के बीच नया कानूनी विवाद खड़ा हो गया है। मृत्युंजय शर्मा ने हाल ही में 'Broken Promises' नाम से एक किताब लिखी है। अब राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने इस किताब को लेकर मृत्युंजय शर्मा को 5 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेज दिया है। 18 जून को मानहानि का यह नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस में दावा किया गया है कि मृत्युंजय शर्मा ने हाल के दिनों में अपने पॉडकास्ट और इस किताब में उनकी छवि खराब करने को लेकर गलत दावे किए हैं। इसी के साथ नोटिस के जरिए साधु यादव ने कहा कि मृत्युंजय शर्मा अपने पॉडकास्ट और इस किताब में उनको लेकर कही गई बातों के लिए माफी मांगें।मैं माफी नहीं मागूंगा - मृत...