संभल, नवम्बर 7 -- जुनावई। थाना क्षेत्र के साधु मढ़ी आश्रम में बुधवार रात आयोजित रासलीला कार्यक्रम के दौरान आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों के युवकों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में एक पक्ष के पांच युवक घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है, हालांकि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। साधु मढ़ी आश्रम में पिछले पांच दिनों से रासलीला कार्यक्रम चल रहा था। बुधवार रात समापन पर अचानक दो गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे युवकों ने पुराने विवाद के चलते वहां मौजूद खिरकवारी गांव के कुछ युवकों को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में भूपेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, ललित कुमार, सुमित कुमार और विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर थाना पुलि...