मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। नगर में श्री राघवेंद्र रामलीला नाट्य समिति की ओर से आयोजित 21 दिवसीय रामलीला में शनिवार की शाम को खर-दूषण वध, रावण-शूर्पणखा संवाद, रावण मारीच संवाद, सीता हरण, श्रीराम विलाप, जटायु मोक्ष आदि की सजीव प्रस्तुति कलाकारों ने दी। लीला में रावण साधु का रूप धारण कर आता है और माता सीता से भिक्षा मांगता है। लक्ष्मण रेखा से बाहर आकर भिक्षा देने की विनती पर माता सीता जैसे ही सीता रेखा से बाहर आती हैं। रावण छलपूर्वक उनका हरण कर लेता है। लीला देखने के लिए लीला प्रेमियों की भारी भीड़ से मैदान भरा हुआ था। इस दौरान अविनाश अग्रवाल, लक्ष्मीकांत पांडेय, रमाशंकर पांडेय, संजय साहू, माखन लाल, मदन गुप्ता, महेन्द्र साहू, चन्द्रहास गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, बृजनंदन कुशवाहा, रामआसरे दास, शंकर शर्मा, श्यामसुंदर शाह आदि...