दरभंगा, मई 15 -- बहेड़ी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के वनडिहुली गांव स्थित लोरिक धाम के लोरिक महोत्सव में बुधवार की अलसुबह तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई हिंदी, मैथिली व भोजपुरी कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा। जिसमें 12 वर्षीय भोजपुरी लोक गायक आर्यन बाबू ने महफिल को अपने नाम कर लिया। हर युवा, महिला पुरुष, वृद्ध सभी उनके गायकी के दीवाने हो गए। एक मजे हुए लोक गायक कलाकार की तरह वे हर तरह के गीतों को गाकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। भक्ति गीतों के साथ ही लगावेलू तू जब लिपिस्टिक हिलेला आरा डिस्ट्रिक्ट, बनबू जे ज्यादा चिरैईं उरनबाज हो पूछ लीह हम हईं मरद रंगबाज हो जैसे गीतों पर युवा दर्शकों को खूब झुमाया। इसके अलावा लोरिक महोत्सव के पांचवें व अंतिम दिन रामबाबू झा, गौरव ठाकुर, उषा यादव, कल्पना मंडल, मुस्कान एण्ड ग्रुप ने भी अपना जलवा बिखेर...