समस्तीपुर, जून 7 -- उजियारपुर, निसं। प्रखंड के मुख्यालय की समीप हनुमान मंदिर में वर्षों से रह रहे एक साधु को संदिग्ध हालत में देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बताया गया कि वर्षों पहले यहां आये उक्त साधु पर विश्वास करके लोगो ने हनुमान मंदिर का पुजारी बना दिया। तब से साधु मंदिर में रहकर लोगों से चंदा इक्ट्ठा करके अनेकों धार्मिक अनुष्ठान करते रहे। इसी बीच गुरुवार की रात साधु ने मंदिर के समीप टोले के एक घर के छत पर बुरी नीयत से चढ़ गया। घरवाले के हल्ला करने पर लोगों ने संदिग्ध स्थिति में ही रंगेहाथ साधु को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर दिया। सूचना पर पहुंची उजियारपुर पुलिस ने साधु को संरक्षण में लेकर जान बचा दिया। इसके बाद पुलिस मंदिर में फिलहाल ताला लगवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...