बागपत, जून 22 -- बूढ़पुर गांव में बदमाशों ने साधु को मंदिर के कमरे में बंद कर दिया और 51 सौ रुपये की माला व लंगूर खोलकर ले गए। साधु ने दो लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। बूढ़पुर गांव स्थित शिव मंदिर के साधु रामगिर ने बताया कि दो लोग रात के समय मंदिर में पहुंचे और उन्हें मंदिर के कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद मंदिर में रखी 51 सौ रुपये की माला व वहां पर बंधे लंगूर को खोलकर ले गए। शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने साधु को कमरे से बाहर निकाला। साधु ने गांव के ही तेजवीर व गोवर्धन को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। सीओ विजय कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...