गाजीपुर, मई 7 -- मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। शहर कोतवाली के बुजुर्गा कोठवा गांव निवासी दृष्टिहीन राम नगीना यादव उर्फ साधू के हत्यारोपियों को पुलिस पकड़ नहीं सकी है। पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी लेकिन पता नहीं चल सका। हालांकि पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा कोठवा गांव निवासी राम नगीना यादव उर्फ साधू की सोमवार की देर रात्रि को धारदार हथियार से गर्दन और बांह काट कर हत्या कर दी गई थी। दो लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था। राम नगीना यादव आटा चक्की के बाहर सो रहे थे। आटा चक्की संचालन पिंटू कश्यप ने मृतक के भाई वकील यादव और उसके बेटे संदीप यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार जमीन विवाद में हत्या की गई है। कोतवाल दीन दयाल पांडेय का कहना है कि जल्...