शामली, अगस्त 8 -- थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर में मंदिर में साधु के वेश में मिले मुस्लिम व्यक्ति इमामुद्दीन अंसारी के प्रकरण के बाद गुरुवार को विहिप एवं बजरंग दल के तत्वाधान में योग साधना यशवीर आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने मंदिर का शुद्धिकरण पूजन संपन्न कराया। इमामुद्दीन अंसारी नूर पुत्र मौहम्मद अँसारी निवासी मौहल्ला थाना लाईन, थाना कालचीनी जिला अलीपुरद्वार पश्चिम बंगाल नाम का एक व्यक्ति बंगाली नाथ केयर आफ कमल नाथ निवासी शाकुमब्री रोड पानी की टंकी लक्ष्मी नारायण मन्दिर सहारनपुर के नाम से गांव मंटी हसनपुर में स्थित शनि देव मंदिर में विगत कुछ वर्षों से रह रहा था। जिसका पता लगने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। स्वामी यशवीर महाराज ने इस अवसर पर कहा की कोई मुस्लिम षड्यंत्र के तहत साधु बनकर मंदिर में वर्षो...