फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र में मंगलवार को एक एक साधु की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार क्षेत्र ओम गौरी गणेश धाम श्यामपुर निवासी 56 वर्षीय विवेक स्वरूप पुत्र यशोदा नंद थाना नारखी के गांव सलेमपुर कोटला स्थित एक मंदिर पर रहकर पूजा अर्चना करते थे। वहीं अपना भरण पोषण करते थे। क्षेत्रीयजनों की मानें तो मंगलवार सुबह अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। इस संबंध में काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर पहुंच गए। खबर मिलने पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाने के बाद सूचना परिजनों को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...