हरिद्वार, नवम्बर 28 -- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बैठक के बाद गुरु जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस मौके पर जगद्गुरु ने कहा कि सीएम साधुवाद के पात्र हैं। आध्यात्मिक नगरी को सृजित करने की उनकी पहल सराहनीय है। उन्होंने बीते दिनों संतों के बीच उपजे कुछ असंतोष को लेकर कहा कि रार गृहस्थ व्यक्तियों में होता है। साधु संतों में कोई रार नहीं होता है केवल मतभेद होते हैं। यह मतभेद भी ज्ञान का होता है। ज्ञानी संत हमारे समाज में हैं, जो ज्ञानी हैं उनके बीच मत भिन्नता होती है। एक ही ब्रह्म को द्वैत, अद्वैत अनेक प्रकार से लोग उच्चारित करते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि रार है। सभी के अपने विचार हैं चिंतन हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संतों के बीच उठे मतभेद को समाप्त करके देवभूमि उत्तराखंड को उसके आदर्शों ...