बस्ती, फरवरी 3 -- घघौवा। छावनी थानाक्षेत्र के अमौलीपुर में स्थित ठाकुर राम जानकी हनुमान मंदिर से बैरीकेटिंग का लोहा चुराने व मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर अवश्यक कार्रवाई जारी। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सायं में अमौलीपुर गांव के स्थित ठाकुर राम जानकी हनुमान मंदिर से बैरीकेटिंग का लोहा तोड़कर कई लड़के भाग रहे थे। इन लड़कों को भागते समय मंदिर के साधुओं देखा। जिसके बाद साधुओं ने इन लड़कों का पीछा करते हुए पकड़ लिया। इस घटना को देखते हुए क्रिकेट खेल रहे कुछ लड़कों ने आरोपियों को छुड़ाने के लिए आ खड़े हुए। मौके पर नियामतपुर व दुबौली दुबे गांव के तमाम लोग इकठ्ठा हो गये। यहां पर मंदिर के साधु रामचंद्र दास, विशाल दास व राघवेन्द्र दास के साथ चेला अजितदास को ग्रामीणों ने मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। इसकी सूचना पर छावनी पुलिस मौके पर पहुं...