नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- हल्का सा बुखा, छींकना, खांसना और नाक बहना बदलते मौसम में काफी सारे लोग इसकी चपेट में आते हैं। ज्यादातर केसेज में ये समस्या बिना किसी दवा के कुछ दिनों में सही हो जाती है। इसे आमतौ पर वायरल इंफेक्शन के तौर पर जानते हैं। जिसे बॉडी खुद से ही ठीक कर लेती है और लगभग एक हफ्ते में ये सही हो जाता है। लेकिन कई बार सर्दी लगने और बुखार होने की समस्या कॉमन कफ एंड कोल्ड नहीं होती बल्कि किसी दूसरी गंभीर बीमारी का लक्षण होती है। जिसके बारे में समय रहते पता करना जरूरी होता है। कई सारी मेडिकल रिसर्च में पता चला है कि फीवर , थकान, सीने में जकड़न और खांसी केवल कॉमन जुकाम के लक्षण नहीं होते। कई बार ये लक्षण निमोनिया, डेंगू, इंफ्लूएंजा, ब्रोंकाइटिस या साइनस इंफेक्शन के शुरुआती के लक्षण भी हो सकते हैं। इसलिए जानना जरूरी है कि आखिर कैसे ...