पूर्णिया, मई 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।परिवहन विभाग की ओर से बस किराया निर्धारित है। बावजूद किराया के मद में बस संचालकों की अपनी मनमनी है। हाकिमों की इस दिशा में उदासीनता से बस संचालकों के हौसले ने रफ्तार पकड़ी है। इससे आम जन त्रस्त हैं। हालात यह है कि लोकल सफर के लिए चलाई जा रही साधारण बसों के लिए डीलक्स वातानुकूलित बस का किराया वसूल किया जा रहा है। इसके पीछे कोरोना काल के बाद डीजल की कीमत में वृद्धि का हवाला बस संचालक देते आ रहे हैं। परिवहन विभाग ने वर्ष 2021 के नवम्बर में बस किराया को लेकर अंतिम रिवाइज तालिका जारी की थी। जिसके अनुसार प्रति एक किलोमीटर यात्रा पर साधारण बस सेवा के लिए 1.50 रूपये, डीलक्स बस सेवा के लिए 1.70 रूपये, डीलक्स वातानुकूलित बस सेवा के लिए 2.00 रूपये तथा वाल्वो एवं समतुल्य बस सेवा के लिए 2.50 रूपये तय ...