नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- प्यार में चुनौतियां आना आम बात है, लेकिन जब दो लोगों की दुनिया उनकी सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हो तो रिश्ता कहां तक टिक पाता है? सोशल मीडिया पर सामने आई एक कॉलेज फ्रेशर की कहानी ने इसी सवाल पर नई बहस छेड़ दी है। Reddit पर ''My boyfriend deserves better" शीर्षक से लिखी पोस्ट में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। वह लिखती है, "वो ऐसा लड़का है जो कमरे में घुसे तो सबका ध्यान उसी पर चला जाए। लंबा, स्मार्ट, आत्मविश्वासी। बस वही टाइप जो सबको पसंद आता है। हम हाई स्कूल में मिले थे और तब से उसकी पर्सनैलिटी मुझे प्रभावित करती रही।" आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात एक स्कूल इवेंट में हुई थी। कॉलेज में एडमिशन के दौरान वह उससे दूर हो गई, लेकिन किस्मत ने फिर दोनों को मिला ...