सहारनपुर, अगस्त 13 -- हर घर तिरंगा अभियान के तहत साधारणसिर के प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने गांव में तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पूर्व प्रधान सुरेश राणा व किसान नेता नीरज राणा ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया। इस दौरान नीरज राणा ने कहा कि वीर शहीदों की याद में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा वीर शहीदों का सम्मान है। देश के हर नागरिक को चाहिए कि वह राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दें। इस दौरान मोनू नंबरदार, मनीष कुमार, धर्मपाल सिंह, अरविंद कुमार, बृजपाल आदि रहे। उधर गागलहेड़ी में शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व विधायक जगपाल सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान भाजपाइयों ने चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...