लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- भीखमपुर। कस्बे की साधन सहकारी समिति में नवीन बिल्डिंग में लगी विंडो ग्रिल तोड़ कर चोर सरिया चुरा कर ले गए। चोरी की सूचना सचिव ने मितौली पुलिस को दी है। कस्बे में शहीद पार्क में स्थित साधन सहकारी समिति की नई बिल्डिंग कुछ साल पहले ही बनी थी। जिसमें लोहे की लगी तीन विंडो से ग्रिल जाली चोरों ने तोड़कर चुरा लीं। केवल शीशा के विंडो ही लगे रह गए हैं। इस घटना को लेकर समिति के सचिव संजय सिंह ने बताया लाखों रुपयों की खाद समिति के अंदर भरी हुई है। चोरों ने खिड़की की सरिया चोरी हुई है। चोरी की लिखित सूचना मितौली पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...