देवरिया, नवम्बर 6 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड लार के न्याय पंचायत रक्सा साधन सहकारी समिति पर गुरुवार की सुबह नोकझोंक के बीच डीएपी खाद का वितरण किया गया। इस दौरान किसान अपने बारी आने का इंतजार करते रहे। न्याय पंचायत रक्सा साधन सहकारी समिति पर गुरुवार को डीएपी खाद का वितरण किया गया। किसानों के आधार वेरिफिकेशन के बाद आवंटित खाद उन्हें दिया गया। किसानों में अवधेश, रामाकांत, शैलेश, विकास, राजू, संजय, शैलेन्द्र, वीरेंद्र, सोनू, आकाश, विकास विरबहादुर, अंकित, रमेश आदि ने बताया कि खाद लेने के लिए पहले नाम अंकित कराया गया उसके बाद आधार वेरिफिकेशन के बाद हम लोगों को खाद मिला। पहले किसानों को खाद के लिए आधार के हिसाब से नाम अंकित कराया जा रहा है। इस बीच किसानों में अपना नम्बर आगे पीछे करने को लेकर आपस में झड़प भी कर लिया। समिति के सचिव धर्मे...