रुडकी, सितम्बर 18 -- लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र गांव डाडा जलालपुर में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। गांव में पानी भरने से यहां की बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति के कार्यालय में भी पानी भर गया। साथ ही समिति कार्यालय में रखा सामान भी खराब हो गया। जलभराव की सूचना पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने बताया कि समिति का भवन काफी पुरानी है। जिसमें पानी का रिसाव दीवारों के साथ हो रहा है और सामान खराब भी हो रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित किए जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...