मऊ, अगस्त 2 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष ज्ञानिश शुक्ल ज्ञानी ने कहा कि भाजपा सरकार ने सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने का काम किया है। आज किसानों को साधन सहकारी समितियों से खाद एवं बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चौमुखी विकास हुआ है। सचिव बरखू राजभर ने कहा कि सहकारिता प्रकोष्ठ से नौजवानों को जोड़कर मजबूत करने का काम किया जा रहा है। सरकार किसानों को सभी सुविधाएं पास में ही उपलब्ध करा रही है। खाद-बीज के साथ ही ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान लालचंद मौर्य, सूर्यनाथ, रामजी राय, श्रीप्रकाश राय, प्रेमप्रकाश पांडेय, राहुल यादव, अब्दुल समद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...