बलरामपुर, नवम्बर 16 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। रेहरा बाजार ब्लॉक के न्याय पंचायत अलाउद्दीनपुर में बनी साधन सहकारी समिति लगभग एक दशक से बंद पड़ी है। यहां के किसानों को अपने अनाज को बेचने एवं उर्वरक खरीदने के लिए दूर साधन सहकारी समितियों का सहारा लेना पड़ता है। इस समिति को बंद पड़े हुए लगभग दस साल हो चुके हैं। भ्रष्टाचार के मामले में इस समिति को बंद कर दिया गया था। उसके बाद से न ही किसी जनप्रतिनिधि एवं न ही किसी अधिकारी ने इस समिति की सुध ली। मुबीन खान, गुलाम हुसैन, सरजू, अजय, नसीम, रवि व राधेश्याम आदि ग्रामीणों ने समिति संचालन कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...