कन्नौज, नवम्बर 28 -- तिर्वा, संवाददाता। हसेरन विकास खण्ड के बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति नादेमऊ पर यूरिया खाद न मिलने पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सुबह से ही साधन सहकारी समिति में लाइनें लग जातीं हैं। खाद न मिलने पर किसान कोसते हुए घर चले जाते हैं। साधन सहकारी समितियों में यूरिया खाद की कमी दिन पर दिन बढ़ रही हैं। आरोप है कि कर्मचारियों द्वारा किसानों को भगा दिया जाता है। कभी-कभी उनके दस्तावेज भी फाड़ कर फेंक दिए जाते हैं। खाद वितरण में कोई पारदर्शिता नहीं बरती जाती है। जिसका जुगाड़ होता है उसी को खाद मिल जाती है। जिससे किसानों में असंतोष फैल रहा है। किसान जितेन्द्र कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, राजपाल सिंह, अमन राजपूत तमाम किसानों का आरोप है कि साधन सहकारी समितियों में जमकर धांधली बढ़ती जा रही है। अपने चहेतों को खाद दे दी जाती है। बेचारे ...