बस्ती, अगस्त 27 -- हरैया। विकास क्षेत्र के साधन सहकारी समिति कुचैला और उभाई में मंगलवार को किसानों को यूरिया का वितरण किया गया। समिति पर सुबह से ही यूरिया खाद के लिए किसानों भीड़ रही। समिति पर सचिव के पहुंचते ही कतार लगनी शुरू हो गई। सुबह 11 बजे से किसानों को यूरिया खाद वितरण शुरू हुआ और शाम सात बजे तक वितरण किया गया। यूरिया की किल्लत के चलते समिति पर शाम तक किसानों की भीड़ रही। कुचैला समिति के सचिव ने बताया कि समिति में 229 किसान 500 बोरा यूरिया वितरण किया गया है। वहीं उभाई साधन सहकारी समिति पर 250 किसानों को 500 बोरा खाद का वितरण किया गया है। एडीओ कोऑपरेटिव विजय वर्मा ने बताया कि साधन सहकारी बेलाड़े, बदहर खुर्द, पुरैना खास, सहसराव बड़ेरिया कुंवर, मझौवा बाबू साधन सहकारी समिति में खाद का आवंटन हुआ है। समितियों पर यूरिया उपलब्ध होते ही किस...