रामपुर, अप्रैल 25 -- अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम ऐंचोरा में खाद्य के गोदाम एवं साधन सहकारी समिति की भूमि पर गांव के चार लोगों के द्वारा किए गए अवैध रूप से कब्ज़ा करके पक्का निर्माण ध्वस्त कराकर कब्जा मुक्त कराने की मांग की। लिखा कि जब सहकारिता विभाग ने कब्ज़ा मुक्त करने की कार्यवाही की तो तीन अवैध कब्ज़ाधारियों ने कोर्ट का दरवाज़ा खटकाया लेकिन न्यायालय से उनको कोई राहत नहीं मिली। तीनों की शिकायतें न्यायालय रामपुर से खारिज़ कर दिया हैं। अब केवल एक व्यक्ति का बाद न्यायालय रामपुर में विचाराधीन है।लिखा कि इसकी जानकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता विभाग रामपुर के द्वारा 23 अप्रैल 2025 को उन्हें एक पत्र हमारी शिकायत के समाधान के सम्बन्ध में दिया गया है जि...