मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुगढ़ सिकटा गांव साधन सहकारी समिति का बीती रात चोर ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों का सामान उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र के महुगढ़ सिकटा गांव में साधन सहकारी समिति है। समिति के सचिव अवकाश पर गए थे। आंकिक दीपचंद्र सुबह लगभग दस बजे सदस्यता अभियान से समिति पर लौटे तो चैनल का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। कार्यालय का भी ताला टूटा पड़ा था। उसमें रखे इनवर्टर, बैट्री, कंप्यूटर, एलईडी टीवी, लैपटॉप, ऑपरेटर का बैग, आठ हजार रुपए, बायोमेट्रिक डिवाइस गायब थे। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना विभागीय अधिकारियों और ग्राम प्रधान को दी। हलिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। समिति के आंकिक दीपचंद ने बत...