सोनभद्र, जून 20 -- सांगोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड म्योरपुर में संचालित अधिकांश साधन सहकारी समितियों पर डीएपी नहीं है। इससे किसानों को धान की नर्सरी डालने में दिक्कत हो रही है। किसानों की तरफ से समितियों पर डीएपी उपलब्ध कराए जाने की मांग की जा रही है। क्षेत्र के सांगोबांध स्थित साधन सहकारी समिति के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि सागोबांध में 300 बोरी यूरिया मौजूद है। डीएपी अभी नहीं आई है। चैनपुर स्थित साधन सहकारी समिति पर 800 बोरी यूरिया मौजूद है। यहां भी डीएपी नही है। वहीं बभनी साधन सहकारी समिति के सचिव शिवप्रसाद ने बताया कि बभनी में 500 बोरी यूरिया आई है। यहां भी डीएपी की उपलब्धता शून्य है। वहीं बभनी ब्लाक क्षेत्र के खोतोमहुआं साधन सहकारी समिति में 250 बोरी यूरिया है, मगर डीएपी उपलबध नहीं है। बारिश होने के बाद किसान धान की नर्सरी ...