जौनपुर, फरवरी 14 -- बदलापुर। क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों पर एक सप्ताह से यूरिया नहीं है। जिसके चलते किसान परेशान हैं। दुकानों से महंगे दाम पर यूरिया खरीदने को विवश हैं। किसान गेहूं की दूसरी सिंचाई कर चुके हैं। उन्हें फसलों में टॉप ड्रेसिंग के लिए यूरिया की जरूरत है। किसान राम भारत, अवनीश दुबे, संजय यादव, संदीप, श्रीपति ने आरोप लगाया कि दुकानों पर भी यूरिया नहीं मिल रही है। कहीं है भी तो दुकानदार 380 रुपये बोरी दे रहे हैं। इस संबंध में एडीओ कोऑपरेटिव एनपी यादव ने बताया कि घनश्यामपुर, तियरा, महमदपुर गुलरा, फत्तूपुर, रजनीपुर सहित अन्य समितियों पर यूरिया नहीं है। जिन समितियों के प्रभारी मांग पत्र भेज चुके हैं उन समितियों पर एक दो दिन में यूरिया की खेप पहुंच जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...