जौनपुर, जून 19 -- बदलापुर। जौनपुर। क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों पर डीएपी और यूरिया न होने से किसान परेशान हैं। विगत कई महीनों से रजनीपुर, फत्तूपुर, बिठुआकला, सरोखनपुर, शाहपुर, तियरा, महमदपुर गुलरा, रारीकला, केवटली कला समितियों पर डीएपी-यूरिया की आपूर्ति नहीं की गयी है। जिसके चलते किसानों को मक्का की बोआई और धान की रोपाई की तैयारियों में कठिनाई हो रही है। किसान प्राइवेट दुकानों से डीएपी व यूरिया खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। किसान सुरेंद्र प्रताप दुबे ने कहा कि किसी भी समिति पर डीएपी यूरिया नहीं है। सरकार किसानों को समय से खाद, पानी और बीज देने में नाकाम है। इस बावत पूछे जाने पर एडीओ कोऑपरेटिव नागेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि मांग पत्र भेजा जा चुका है। उर्वरक आते ही किसानों को वितरित की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...