गंगापार, सितम्बर 21 -- सहकारिता विभाग द्वारा संचालित सदस्यता अभियान के तहत रविवार को सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने साधन सहकारी समिति सोरांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दर्जनों किसानों को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किया। किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार आने से पूर्व साधन सहकारी समितियों की हालत खस्ता थी। कोऑपरेटिव बैंक में बड़े पैमाने पर किसानों का पैसा फंसा हुआ था। सरकार ने 18 लाख से अधिक प्रदेश के किसानों का भुगतान कोऑपरेटिव बैंक के द्वारा कराया है। उन्होंने कहा कि सशक्त साधन सहकारी समिति किसानों के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी। आज साधन सहकारी समिति मजबूती के साथ खड़ी हुई और किसानों को समय पर खाद वितरित कर रही है। डीएपी एवं यूरिया खाद की भरपूर उपलब्धता का दावा करते हुए कह...