प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 29 -- कुंडा, संवाददाता। साधन सहकारी समिति सचिव परिषद उत्तर प्रदेश के बैनर तले ग्राम स्तरीय सहकारी ऋण समितियों के सचिवों एवं कर्मियों की प्रगतिशील संस्था के जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय के निर्देशन में सोमवार को कर्मियों ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा। कर्मियों ने ज्ञापन में कर्मचारियों को शासन से नियमित वेतन दिलाने, बकाया वेतन का भुगतान कराने, संस्था पर समय से मांग के अनुसार खाद उपलब्ध कराने की मांग की। कैडर सचिवों को प्रमोशन योग्यता के आधार पर जिला सहकारी बैंक में किए जाने समेत 12 सूत्री मांग पत्र दिया। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कर्मियों को उनकी मांगे पूरी कराने का प्रयास करने को आश्वस्त किया। इस मौके पर भानु प्रताप सिंह, आलोक मिश्रा, संतोष तिवारी, अरविन्द सिंह, कविता यादव, रेशमा ...