आजमगढ़, दिसम्बर 21 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। हरैया ब्लाक क्षेत्र के साधन सहकारी समिति जोकहरा का भवन जर्जर होकर गिरने के कगार पर पहुंच गई है। बारिश में भवन के छत से पानी टपकती है। मजबूरन समिति के सचिव को दूसरे भवन में बीज खाद रखकर किसानों को वितरण करना पड़ता है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की,लेकिन समिति के भवन की मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठा रहे है। हरैया ब्लाक क्षेत्र के साधन सहकारी समिति जोकहरा का भवन काफी जर्जर हो गया है। भवन का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है। छत की ईंट दिखाई दे रही है। समिति का भवन जर्जर होने के कारण कभी भी ढह सकती है। समिति के भवन खाद बीज रखने योग्य नहीं है। जिससे सचिव को खाद,बीज रखने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों द्वारा कई बार समिति के भवन को नए सिरे से बनाने की मांग की गई, पर...