देहरादून, अप्रैल 17 -- साधन समिति सचिव परिषद ने 18 अप्रैल से पूर्ण बहिष्कार का किया ऐलान शासन पर लगाया सचिव परिषद के सुझावों की अनदेखी करने का आरोप देहरादून, मुख्य संवाददाता। साधन समिति सचिव परिषद ने उत्तराखंड पैक्स सेवा नियमावली 2025 के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस नई नियमावली के खिलाफ 18 अप्रैल से आंदोलन के रूप में पूर्ण बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। परिषद ने शासन पर सुझावों की अनदेखी का आरोप लगाया। प्रदेश अध्यक्ष हर्षमणि नौटियाल ने कहा कि परिषद को विश्वास में लिए बिना सीधे नई नियमावली जारी कर दी है। सभी पैक्स कैडर सचिव, कर्मचारी इसका पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे। कहा कि कर्मचारियों, समितियों के सुझावों को शामिल करने के बाद नियमावली को संशोधित किया जाए। ऐसा न होने पर अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल होगी। कहा कि नई नियमावली में नौ नवंबर 2000 ...