कोडरमा, जुलाई 21 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में चंदवारा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया l लाभुकों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी व विशिष्ट अतिथि डीसी ऋतुराज, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, न्यायाधीश प्रभारी इंचार्ज नमिता मिंज, पुलिस उपाधीक्षक रतिभान सिंह, बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा व सीओ अशोक भारती मौजूद थे l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सकता। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी य...