शामली, मई 1 -- श्री हरि कृपा ट्रस्ट शामली द्वारा शहर के गौशाला रोड स्थित अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की साधना स्थल भूमि पर 6 मंदिरों का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम अरविंद दृष्टा महाराज के सानिध्य में किया गया। मंदिरों के शिलान्यास के मुख्य यजमान अरविंद संगल ,मीनू संगल रहे। नरोत्तम गर्ग गढ़ीपुख्ता, मीनाक्षी मित्तल, विवेक जैन, सचिन गोयल, प्रदीप बंसल, मुक्तेश्वर शर्मा, बलराज स्वरूप, अनिल संगल, नरेंद्र गोयल, घनश्याम दास तायल, अनिल बंसल, आशीष संगल ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। आचार्य चंचल शर्मा ने विघि विधान से पूजा अर्चना कराई। अरविंद दृष्टा महाराज, अरविंद संगल, सलिल द्विवेदी ने शिलान्यास की ईंट रखी और पूजा अर्चना की। सभी यजमान व सभी व्यक्तियों ने भी एक एक ईंट रखी। मंदिर निर्माण माता कात्यायनी देवी, माता लक्ष्मी, पदमनाथम, राम लला, सिध्दी ...