गुमला, अक्टूबर 27 -- गुमला, प्रतिनिधि। पालकोट प्रखंड के बाघिमा पंचायत स्थित अंबाटोली में रविवार स्व. लाल अरविंद नाथ शहदेव के 82वें जन्मदिवस के अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया। इस मौके पर हजारों ग्रामीण उपस्थित हुए और अष्टाक्षरी सिद्ध मंत्र बाबा नाम केवलम की गूंज से पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया।कार्यक्रम में निःशुल्क कंबल,धोती और साड़ी वितरण के साथ-साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर की भी व्यवस्था की गई। शिविर में ग्रामीणों का चेकअप कर उनके बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। मौके पर बाबा हॉस्पिटल रांची के संस्थापक डॉ. करुणा शाहदेव ने कहा कि हम सभी आंनद मार्गी एक परिवार की तरह हैं। आनंद मार्ग द्वारा बताये गये नियमित साधना का हम आंनद मार्गी साधना करते हैं। उन्होने यह भी कहा कि साधना के बगै रहम सभी का जीवन एक निर्जीव प्राणी के समान है। ...