लखीसराय, जनवरी 11 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के 18 नंबर वार्ड के छोटे से आदर्श ग्राम बाबाधाम में पहली बार कोई युवती पुलिस जवान बनी है। गांव की साधना कुमारी बिहार पुलिस बल के जवान के रूप में नियुक्त हुई है। इससे गांव में खुशी की लहर छा गई है। साधना के साथ उसके पिता सजन महतो और माता को लोग बधाई दे रहे हैं। साधना ने बताया कि उसके माता-पिता और बड़ों का यह आशीर्वाद है, जो अपने परिवेश से यहां पहुंची है। उसका हौसला और आगे जाने का है। कुणाल कुमार, वरूण कुमार ,समेत अन्य लोगों ने साधना व उसके पूरे परिवार को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...