भागलपुर, जुलाई 10 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कबीरपुर स्थित श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र में बुधवार को चातुर्मास कलश स्थापना समारोह श्रद्धा भक्ति के साथ आयोजित किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मस्तक पर कलश लेकर स्तुति की। पवित्र कलश के समक्ष चार माह तक मंत्र साधना की जाएगी। इस अवसर पर कर्नाटक से आए ज्योति धर हेगड़े ने कहा कि साधना का अद्भुत अवसर का नाम ही चातुर्मास है। गुरुओं का मार्गदर्शन वह आपको भटकने नहीं देगा। चातुर्मास नौ जुलाई से प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर तक चलेगा। मौके पर हिम्मत भाई, अरविंद काला, सुरेंद्र पाटनी, अभय छाबड़ा, सरलजैन, कमल रारा अमित बड़जात्या, राज जैन, राजेश विनायका, विजय जैन, कमलेश पाटनी, अमित बड़जात्या आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...