किशनगंज, सितम्बर 1 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। नगर में स्थित आनन्द मार्ग जागृति स्कूल के प्रांगण में रविवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय आध्यात्मिक एवं सामाजिक दर्शन सेमिनार का सफल समापन हुआ। यह आयोजन आनन्दमार्ग प्रचारक संघ किशनगंज के तत्वावधान में संपन्न हुआ। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य जीवन के आंतरिक और बाह्य पक्षों के बीच संतुलन स्थापित करना था, जो आध्यात्मिक साधना, योग, ध्यान और सामाजिक दर्शन के माध्यम से संभव हो सकेगा। दो दिनों तक चले कार्यक्रम में प्रभात फेरी, योगासन, पाञ्जन्य, कौशिकी तांडव, आसन अभ्यास, ईश्वर प्रणिधान और सामूहिक ध्यान जैसे विविध सत्र आयोजित किए गए। साथ ही, आनन्दमार्ग संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी की जीवनी एवं उनके जीवन दर्शन पर विशेष चर्चा भी हुई। वातावरण को और भक्तिमय बनाने के लिए प्रभात संगीत एवं बाबा नाम केवलम अष्टाक्...