मधुबनी, सितम्बर 24 -- मधुबनी। प्रखंड साधन सेवी सेवानिवृत शिक्षकों ने अपनी उपेक्षा और असमान व्यवहार के खिलाफ आवाज बुलंद की। उनका कहना है कि बहाली के समय 65 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित होने के बावजूद बिना किसी ठोस कारण और पूर्व सूचना के उन्हें हटा दिया गया, जिससे उनके सम्मान और अधिकारों पर सीधा प्रहार हुआ है। इसी आक्रोश को लेकर सोमवार को वाटसन प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भरत प्रसाद ने की, जबकि सचिव की भूमिका मो. नुरुल्लाह अंसारी ने निभाई। बैठक में दर्जनों सेवानिवृत शिक्षक मौजूद रहे। वक्ताओं ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पत्रांक-1560, दिनांक 15 सितंबर 2025 के आदेश के अनुसार आंशिक संशोधन से संबंधित निर्देश जारी किया गया था। इसके तहत सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण...