सीतापुर, अगस्त 5 -- सीतापुर। श्री कृष्ण सेवा संस्थान के द्वारा ताड़क नाथ मंदिर के निकट काली माता मंदिर तरीनपुर में मंगलवार को भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा व्यास आचार्य अशोक अवस्थी ने बताया भगवत्-भक्त को सतत् भगवान का स्मरण करते रहना चाहिए। उसे भगवान के चरण कमलों को नौका बनाकर संसार रूपी भव सागर को पार कर लेना चाहिए। साधक को परम हंसों के आश्रय श्री हरि को प्रसन्न करने में निरंतर लगे रहना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...