अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़। सोमवार को वैदिक ज्योतिष संस्थान पर शतचंडी अनुष्ठान का आयोजन का शुभारंभ हुआ। पहले दिन की पूजा विधि विधान से की गई। सुबह संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री, रवि शास्त्री, शिवम शास्त्री ने मुख्य यजमान विशाल गर्ग बीडीके, नीतू गर्ग, नैनिश गर्ग, वेन्या गर्ग द्वारा दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री का पंचामृत स्नान करवाकर पूजन एवं पुष्पों से अर्चन किया। मुहूर्त के अनुसार कलश को स्थापित कर पुष्प माला अर्पित की। उसके बाद सप्तशती श्लोक का पाठ किया गया। स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने बताया कि शक्ति की अधिष्ठात्रि दुर्गा के नौ स्वरूप में एक शैलपुत्री का पूजन अर्चन नवरात्रि के पहले दिन किया जाता है। उनका स्वरूप बेहद शांत, सरल और दयालु है। माना जाता है कि मां शैलपुत्री की...