रिषिकेष, नवम्बर 9 -- श्री राधे-राधे जनकल्याण योगपीठ का पांचवां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस पर योग साधकों ने जटिल योग क्रियाओं, आसनों का अभ्यास कर नृत्य की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। लच्छीवाला स्थित श्री राधे-राधे जनकल्याण योगपीठ में 5वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सूबेदार मेजर थम्मन थापा ने किया। उन्होंने योगपीठ की स्थापना, उद्देश्य और समाज में इसके योगदान पर प्रकाश डाला। योग साधकों ने वस्त्र धोती क्रिया, नौली क्रिया, जुंबा नृत्य और एरोबिक जैसी प्रस्तुतियां देकर सभी को अचंभित कर दिया। समारोह के अंत में प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। योग गुरु विजय शाही ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग ही ऐसा माध्यम है, जो तन-मन को संत...