बरेली, सितम्बर 19 -- बरेली। सिद्धयोग शक्ति दरबार ट्रस्ट में श्राद्ध पक्ष पर 15 दिवसीय विशेष पितृ साधना का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य अपने पितरों को मोक्ष और शांति की प्राप्ति को साधकों द्वारा तप और मंत्र जाप करना है। यह साधना पितृ विसर्जन अमावस्या (रविवार) को संपन्न होगी। गोविन्द ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 45 साधक एक घंटे तक विशेष मंत्र जाप कर रहे हैं। मंत्र जाप प्रारम्भ करने से पूर्व सभी साधक संकल्प लेते है कि साधना का जो भी फल है वह मेरे पितरों तक पहुंचे और उनका कल्याण हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...