मुरादाबाद, जून 15 -- रविवार को कंपनी बाग परिसर का नजारा अन्य दिनों से हटकर दिखा। हरे-भरे कंपनी बाग में काफी संख्या में योग साधक जुटे। प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में उन्होंने योग और प्राणायाम की क्रियाएं करके अपने शरीर में सेहत की सांसें भरीं। मन को काफी तरोताजा महसूस किया। योग साधकों में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे-मौका अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के आगाज का था। जिसका शुभारंभ रविवार को कंपनी बाग में किया गया। आयुष विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह 2025 का भव्य आगाज किया गया। विभाग की ओर से शनिवार को इसकी तैयारियां कर ली गई थीं। योग प्रशिक्षक के साथ आयुष विभाग की टीम तड़के ही कंपनी बाग पहुंच गई। छह बजे के बाद योग साधक जुटने लगे। सुबह सात बजे योग शिविर आरंभ हुआ। आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक गौरव त्यागी ने निर्धारि...