मधुबनी, अप्रैल 25 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। झंझारपुर के विदेश्वर स्थान में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सादे समारोह में हुआ। पहलगाम आतंकी हमले का असर पूरी तरह कार्यक्रम पर दिखा। प्रधानमंत्री को फूल माला से स्वागत भी नहीं किया गया। बैंड व ढोल नगाड़े की गूंज भी सुनाई नहीं दी। कार्यक्रम संचालक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पहले ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना को लेकर सादे समारोह में कार्यक्रम का आयोजन करने की घोषणा की थी। शुरू से लेकर अंत तक पहलगाम आतंकी घटना का जिक्र होता रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में पहलगाम में आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजिल दी इसके बाद संबोधन शुरू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...