घाटशिला, अगस्त 12 -- घाटशिला। झामुमो घाटशिला संपर्क कार्यालय फुलडूंगरी पावड़ा में शहीद खुदीराम बोस के शहदत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक सह मंत्री प्रतिनिधि घाटशिला विधानसभा जगदीश भकत ने कहा अग्निपुत्र खुदीराम बोस भारतवर्ष के इतिहास में देश के आजादी के दौरान आजादी के आंदोलन का सबसे कम उम्र का शहीद होने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने अपने जीवन काल का 18 साल 8 महीना 8 दिन शहादत हुए थे । पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में जन्मे एवं उनके शहादत मुजफ्फरपुर जेल में हुआ। नौजवानों का सांस का प्रतीक बने शहिद खुदीराम बोस उनका एकमात्र उद्देश्य था देश का आजादी । इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया। साथ ही भगवान से आत्मा शांति ...