घाटशिला, जून 19 -- घाटशिला। पूर्व विधायक श्याम चरण मुर्मू के 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके पैतृक गांव पावड़ा में देश परगना बैजू मुर्मू की अध्यक्षता में किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने कहा श्याम बाबू 1957- 1962 तक घाटशिला विधानसभा के विधायक रहे थे। उन्होने झारखंड राज्य निर्माण के लिए आंदोलन किए थे। एक महान समाजसेवी समाज सुधारक के रूप में क्षेत्र में जाने जाते थे । घाटशिला महाविद्यालय की स्थापना के लिए उन्होंने अहम योगदान दिया था। उन्हीं के विधायक की कार्यकाल में घाटशिला कॉलेज का स्थापना हुआ । इस मौके पर उनके चित्र पर मलार्पणकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया साथ ही भगवान आत्मा शांति की प्रार्थना की गई । श्रद्धांजलि सभा में उनके पुत्र देश परगना बैजू मुर्मू ,स्थानीय मुखिया पार्वती म...