घाटशिला, नवम्बर 28 -- घाटशिला। झारखंड आंदोलनकारी पालू राम हांसदा के 16 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कूतलूडीह गांव में किया गया । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा आंदोलनकारी पालू झारखंड अलग राज्य आंदोलन में आर्थिक नाकेबंदी के दौरान वर्ष 1993 में जमशेदपुर साकची जेल, उसके पश्चात हजारीबाग केंद्रीय कारा में बंद रहे। वह हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मऊभंडार के कर्मी भी थे । बहुत ही गौरव की बात है उनके परिवार के अपने तीन भाई एवं एक दामाद हजारीबाग केंद्रीय कारा में बंद रहे। इस मौके पर उनके चित्र पर माला अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, तथा भगवान से आत्मा शांति की प्रार्थना की गई । श्रद्धांजलि सभा में जगदीश भकत, दुर्गा चरण मुर्मु, काली पद गोराई ,काजल डॉन ,आंदोलनकारी की पत्नी सूरज मनी, पुत...