घाटशिला, मई 4 -- घाटशिला। घाटशिला प्रखंड कार्यालय का 64वां स्थापना दिवस रविवार को केक काटकर समारोह पूर्वक मनाया गया । स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि सह पूर्व उप प्रमुख जगदीश भकत ने कहा घाटशिला प्रखंड का स्थापना 4 मई के दिन 1962 में हुआ था। वर्तमान समय प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिका शर्मा हैं ,अंचल अधिकारी के रूप में निशात अंबर पदभार में हैं । घाटशिला प्रखंड में 22 पंचायत के 22 मुखिया , 26 पंचायत समिति सदस्य, तीन जिला परिषद के सदस्य पद पर बने हुए हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि ,कर्मचारी, अधिकारी अपने अपने लगन के साथ कार्यरत हैं । प्रखंड के माध्यम से मैया सम्मान योजना ,आबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, सभी तरह के पेंशन योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योज...