कुशीनगर, जून 23 -- कुशीनगर, हिटी। मोहर्रम पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लिए तमकुहीराज कस्बे के पुलिस चौकी परिसर मे शांति कमेटी की बैठक हुई। थानाध्यक्ष तमकुहीराज सुशील कुमार शुक्ला ने कहा कि त्योहार को आपस में मिल जुल कर शांति पूर्वक मनाये। उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों पर पुलिस की खास निगरानी रहेंगी। सादे वर्दी में पुंलिस के जवान भीड़ मे सक्रिय रहेंगे। गड़बड़ी करने वाले किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। पूर्व निर्धारित रूटों पर ही जुलूश आदि निकालने की अनुमति रहेंगी। इस दौरान कस्बा चौकी प्रभारी वेदप्रकाश सिंह, परमहंस सिंह, सचिन कुमार, हेमंत यादव, अब्दुल मन्नान, परवेज़ आलम, मेराज आलम, मंजूर अंसारी, शौकत अली, रफीक अंसारी, मैनुद्दीन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...