संतकबीरनगर, अक्टूबर 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में डाला छठ पर्व पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बेहद संजीदा है। इस बार प्रमुख घाटों पर सीसीटीवी कैमरे का इंतजाम रहेगा। इसके साथ ही सादे वर्दी में पुलिस कर्मी घूमेंगे। डीएम की विशेष पहल से एसडीआरएफ टीम भी बुलाई गई है। मजिस्ट्रेटों के साथ अतिरिक्त पुलिस फोर्स का आवंटन थानों को हुआ। साथ ही पुलिस मित्र भी दायित्व निभाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने भी रूट डायवर्जन का खाका तैयार कर लिया है। अतिरिक्त में छह इंस्पेक्टर समेत 106 पुलिस कर्मी लगाए गए हैं। 27 अक्तूबर और 28 अक्तूबर को छठ पर्व मनाया जाएगा। महिलाएं घाटों पर 27 अक्तूबर को सायंकाल और 28 अक्तूबर को प्रात:काल अर्घ्य एवं पूजा अर्चना करेंगी। डाला छठ पर्व को सकुशल संपंन कराने के लिए अतिरिक्त में छह इंस्पेक्टर समेत 106 पुलिस कर्मियों की ड...